एक्सप्लोरर
बिहार के सियासी समर में उतरे शंकराचार्य, 225 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, आज से शुरू करेंगे यात्रा
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी समर में उतरने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 225 सीटों पर उनके प्रत्याशी उतरेंगे.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Source : PTI
बिहार चुनाव में एक ओर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नीत INDIA अलायंस मैदान में है. अब इस सियासी समर में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी उतर रहे हैं. उन्होंने 225 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. इसी क्रम में वह 12 सितंबर 2025, शुक्रवार से बिहार में 45 दिनों की गौ रक्षा संकल्प यात्रा शुरू कर रहे हैं.
इससे पहले शंकराचार्य ने कहा कि -हम चाहते की बिहार के 225 सीटों पर हमारे प्रत्याशी उतरे क्योंकि सबका साथ सबका विकास कहने वाले लोगों का यही मानना है कि हम गौ हत्या करने वालों का भी समर्थन करते हैं और गौ पूजा करने वालों का भी. हम दोहरा चरित्र की स्पष्टता करना चाहते हैं.
शंकराचार्य ने कहा कि एक गाना था कि हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है. लेकिन हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गाय कटती है. यह हमारे लिए शर्मिंदगी लज्जा का विषय हैं.हम बिहार में सभी राजनीतिक दलों के पास गए लेकिन किसी ने भी गौ रक्षा की बात नहीं कही.
उन्होंने कहा कि हम बिहार के संकल्प यात्रा के माध्यम से यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि कौन गौ रक्षा के समर्थन में है कौन गौ हत्यारा का समर्थन करता है. और यह भारत में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगा. वर्तमान समय में स्वर्णिम युग के विपरीत सबसे निम्न शब्द इस्तेमाल वाला समय चल रहा है.
नेपाल में हिंसा के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भारत को लेकर जताई ये आशंका, कहा- यहां भी...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























