Ghaziabad News: अमीर होने की चाहत में पहुंचा जेल, ऑनलाइन वीडियो देखकर छापना शुरू कर दिया था नकली नोट
Ghaziabad में एक मजदूर ने जल्दी अमीर बनने के चाह में यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका देखकर नोट छापने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है.

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक मजदूर को अमीर (Rich) बनने की चाहत ने जेल (Jail) पहुंचा दिया. अमीर होने की चाह में मजदूर यूट्यूब (Youtube) से नकली नोट कैसे छापे यह सीखने लगा. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने नकली नोट छापने वाले मजदूर जो कि आठवीं पास बताया गया उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसे अमीर बनने की चाहत थी इसकी वजह से उसने सोचा जल्द से जल्द अमीर कैसे बने और फिर उसने यूट्यूब से नकली नोट कैसे छापते है इसको सीखा और छपाई शुरू भी कर दी.
नकली नोट छापना किया शुरू
मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम खुशी मोहम्मद है और मूल रूप से उसका घर बदायूं है, वो गाजियाबाद में रह कर दिन में मजदूरी करता था और फिर रात में नकली नोट छापता था. आरोपी अपने घर पर ही नोट छापता था, वो बादलपुर के गिरधरपुर गांव में किराए के मकान पर रहता था. यही मजदूरी भी करता साथ में नकली नोट भी छपने लगा. उसकी चाहत थी कि वो रातों-रात अमीर हो जाए और उसने इसके लिए यूट्यूब का सहारा लिया और वहां से नकली नोट कैसे छापे यह सीखा. उसने कुल 100, 200 और 500 के नोट छापे, जिससे उसने 94 हजार रुपए छाप लिए और रात में लगभग 11 बजे पेट्रोल पंप पर नकली नोट ले कर पहुंचा. इसकी सूचना पुलिस को मिल चुकी थी जिसके बाद पुलिस ने उसे पेट्रोल पंप पर नकली नोट इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया. आरोपी वहां नकली नोट चलाने कि मंशा से पहुंचा था.
साथी ने खोल दी पोल
खुशी मोहम्मद को लगा वो बहुत आराम से नकली नोट छाप कर उसे चला लेगा लेकिन इसके मनसूबों पर पानी तब फिर गया जब इसके अपने ही एजेंट ने उसकी पोल खोल कर रख दी. इस मामले में एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूट्यूब से नकली नोट छापना सीख रहा था उसने पुलिस को डेमो भी करके दिखाया.
उन्होंने बताया की उसके अपने साथ ही ने ही उसकी पोल भी खोली दरअसल हुआ यह कि आरोपी ने जिस शख्स को अपना एजेंट बना रखा था इसे आदमी ने पुलिस को नकली नोटों की सूचना दे दी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने खुशी मोहम्मद के खिलाफ जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए, इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और वहां छापेमारी की जहां पुलिस को प्रिंटर, टेप और नोट कटर जैसा सामान मिला.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















