'सत्यमेव जयते 2' अगले साल 2 अक्टूबर 2020 को होगी रिलीज
मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बन रही फिल्म सत्यमेव जयते 2 अगले साल 3 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला नजर आएंगी।

मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। मिलाप मिलन जावेरी की निर्देशन में बन रही फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। फिल्म को भुषण कुमार और कृष्ण कुमार, मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी, प्रोड्यूश कर रहे हैं। एक्टर जॉन अब्राहम की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वेल अगले साल गांधी जयंती यानि कि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर करते हुए साथ ही फिल्म के पोस्टर को भी शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'सत्यमेव जयते 2' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हो रही है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार भी हैं, जो निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं।
#SatyamevaJayate2 releasing 2nd October 2020!@iamDivyaKhosla @zmilap @nikkhiladvani @EmmayEntertain @TSeries @monishaadvani @madhubhojwani @itsBhushanKumar #KrishanKumar pic.twitter.com/CgTt6Eh4ED
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 27, 2019
एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन के साथ काम करने के बारे में दिव्या ने कहा, मैं जॉन और मिलाप जवेरी के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, उन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है। पहले मैंने निर्देशन किया है, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से मैं एक्टिंग में वापस आने का सोच रही थी।
आगे कहा, मैं जॉन की आभारी हूं, क्योंकि शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ काम करने के दौरान कुछ अभिनेताओं के दिमाग में कई तरह के रोकटोक रहते हैं, लेकिन अपने सह-कलाकारों के प्रति जॉन का देखना काफी खुला है।
'सत्यमेव जयते' और 'बाटला हाउस' जैसी अपनी हालिया फिल्मों में जॉन ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सत्यमेव जयते 2 की पहली शूटिंग शेड्यूल नवंबर में शुरू होगा, जो मरजावां की रिलीज के बाद होगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















