संभल हिंसा का PAK कनेक्शन! पाकिस्तानी मौलाना से युवक ने पूछा मारे गए लोग शहीद हैं या नहीं?
Sambhal Violence: पुलिस के मुताबिक एक वीडियो भी वायरल है जिसमें एक मोहम्मद आकिल नाम का युवक पाकिस्तान के एक मौलाना से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर संभल हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी कर रहा है.

Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में पाकिस्तानी मौलाना से संभल के एक युवक ने सवाल-जवाब किए. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब संभल पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई है. पुलिस की दो टीमें मोहम्मद आकिल नाम के इस युवक को तलाश कर रही हैं.
इसी बीच संभल में पुलिस ने हिंसा के दो आरोपियों मोहसिन और हसनैन को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 24 दंगाइयों के गैर जमानती वारंट भी जारी हुए हैं जिनकी पुलिस को तलाश है. इसके अलावा 55 उपद्रवी और हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है की सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
पाकिस्तानी मौलाना से पूछा मारे गये लोग शहीद हैं या नहीं
पुलिस के मुताबिक एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक मोहम्मद आकिल नाम का युवक पाकिस्तान के एक मौलाना से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर संभल हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी कर रहा है कि मारे गये लोग शहीद हैं या नहीं. वह व्यक्ति संभल का ही प्रतीत हो रहा है, उसका पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसका पता लगा कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कानून हाथ में लेकर पुलिस से भिड़ना ठीक नहीं
पाकिस्तानी मौलाना ने युवक से कहा की इस तरह कानून हाथ में लेकर पुलिस से भिड़ना ठीक नहीं है. आप लोगों को अदालत का सहारा लेना चाहिए और मारे गए लोग मुसलमान थे, इसलिए उन्हें मैं शहीद ही समझता हूँ. अब पुलिस पाकिस्तानी मौलाना से ऑनलाइन बात करने वाले इस युवक की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली एक याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में पेश की गई थी. जिसके बाद न्यायालय ने उसी दिन इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करते हुए सर्वे के आदेश दिए थे.
जिसके बाद न्यायालय से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उसी दिन शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. लेकिन उस दिन सर्वे पूरा नहीं होने के कारण 24 नवंबर को दोबारा कोर्ट कमिश्नर डीएम और एसपी के साथ एक बार फिर से शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन इसी बीच दूसरे पक्ष ने सर्वे का विरोध शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
24 दंगाइयों के वारंट हुए जारी
इसके बाद से प्रशासन लगातार इस मामले में कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. इस मामले में जानकारी देते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल 24 दंगाइयों के वारंट जारी किए गए है और इस मामले में वांछित 55 लोगों के गैर जमानतीय वारंट लेने के प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक इस मामले में कुल 59 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. पाकिस्तानी मौलाना से ऑनलाइन बात करने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है.
'छाती पीट रहे, खाना छोड़ दिए और बाल नोंच रहे', महाकुंभ पहुंचकर किस पर बरसे BJP सांसद रवि किशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















