संभल हिंसा के दिन पुलिस पर फेंकी गई ईंट और पत्थरों से अब हो रहा 2 चौकी का निर्माण
चौकी के निर्माण के पीछे पुलिस का तर्क था कि पुलिस चौकी के निर्माण से ना सिर्फ स्थानीय लोग सुरक्षित रहेंगे बल्कि पुलिसिंग में भी मदद मिलेगी. हिंसा में 70 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर विवाद में 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान जम कर हिंसा हुई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. हिंसा में एसएसपी केके बिश्नोई, सीओ अनुज चौधरी समेत 29 पुलिसकर्मी भी थे. जहां एसएसपी और सीओ गोली लगने से घायल हुए थे तो अन्य पुलिसकर्मी उपद्रवियों के पथराव में घायल हुए थे जिनके ऊपर उपद्रवी भीड़ ने ईंट पत्थर फेंके थे.
ऐसे में अब जिन ईंट पत्थरों से 24 नवंबर को हिंसा के समय उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को घायल किया था, उन्हीं ईंट पत्थरों से संभल पुलिस दो पुलिस चौकियों का निर्माण कर रही है. संभल पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि इस समय संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी के अलावा 2 और पुलिस चौकियों का निर्माण हो रहा है. इन दोनों पुलिस चौकियों का निर्माण संभल के दीपा सरायें और हिंदू खेड़ा इलाके में किया जा रहा है.
क्या बोली पुलिस
इन दोनों पुलिस चौकियों के निर्माण में उन ईंट और पत्थरों का भी प्रयोग हो रहा है जो 24 नवंबर को हिंसा के दिन पुलिस के ऊपर फेंके गए थे. संभल पुलिस ने जानकारी दी कि इन दोनों पुलिस चौकियों का निर्माण संभल के लोगों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. बताते चलें की संभल के इन दोनों इलाके दीपा सरायें और हिंदू खेड़ा दोनों को स्थानीय पुलिस ने संवेदनशील इलाका घोषित कर रखा है.
पुलिस चौकी के निर्माण के पीछे पुलिस का तर्क था कि पुलिस चौकी के निर्माण से ना सिर्फ स्थानीय लोग सुरक्षित रहेंगे बल्कि पुलिसिंग में भी मदद मिलेगी. संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में अब तक 70 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश के लिए संभल पुलिस जगह-जगह पोस्टर भी लगा चुकी है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने शाही जामा मस्जिद की दीवार पर भी 74 फरार अभियुक्तों की तस्वीरें लगायी थी और पहचान पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























