UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर कपिल सिब्बल का तीखा तंज, कहा- ‘सहमत हूं, लेकिन...’
आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रतिक्रिया दी है.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बुधवार को आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर तंज कसा है. मोहन भागवत के ‘हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर तंज कसते हुए सांसद ने बुधवार को कहा कि वह इसे सहमत हैं, लेकिन ‘इंसान को इंसान रहना चाहिए.’
दरअसल, मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें ‘खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी’ से परहेज करना होगा. एक साक्षात्कार में आरएसएस प्रमुख ने कहा था, “सीधी सी बात है हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए. आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है. इस्लाम को कोई खतरा नहीं है. लेकिन मुसलमानों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए.”
Bhagwat :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 11, 2023
“ Hindusthan should should remain Hindusthan “
Agree
But:
Insaan should remain Insaan
आरएसएस प्रमुख का बयान
मोहन भागवत ने कहा, “हम एक महान नस्ल के हैं, हमने एक दौर में इस देश पर राज किया था और हम फिर से उस पर राज करेंगे. सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं. हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे. हम साथ मिलकर नहीं रह सकते. मुसलमानों को इस अवधारणा को छोड़ देना चाहिए. यहां रहने वाले सभी लोगों को, चाहे वे हिंदू हों या वामपंथी, इस भाव को त्याग देना चाहिए.”
आरएसएस प्रमुख की टिप्पणी पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट लिखा, “भागवत- हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए. सहमत हूं. लेकिन, इंसान को इंसान रहना चाहिए.” आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा था कि दुनियाभर में हिंदुओं में पनपी ताजा आक्रामकता समाज में जागरूकता का नतीजा है, जो पिछले एक हजार से अधिक वर्षों से युद्ध से जूझ रहा है. बता दें कि पिछले साल कपिल सिब्बल सपा से राज्यसभा गए हैं.
Source: IOCL























