सपा सांसद डिंपल यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- 'भाजपा ने आपसी सौहार्द बिगड़ने का काम किया'
UP News: समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी के राज में देश में पीछे जा रहा है.

UP Politics News: समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची. मैनपुरी पहुंचकर उन्होंने कस्बा किशनी स्थित बृजभूषण नगर में बृजभूषण यादव की पत्नी मुन्नी देवी के शांति पाठ कार्यक्रम में मुन्नी देवी के फोटो पर फूल चढ़कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.
केशव प्रसाद द्वारा दिए गए बयान कि 'समाजवादी पार्टी पहले अपने गुंडों से गुंडई करवाती है' पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, जिस तरीके की घटनाएं पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है, जैसा कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बताया गया की तालग्राम की घटना को लेकर पूरा सौहार्द बिगाड़ दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता में बने रहने के लिए इस तरह का काम कर रही है.
BJP के राज में देश पिछड़ रहा है- डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि, 'प्रदेश में गरीबी बढ़ने के साथ लगातार गरीब और अमीर में फासला बढ़ता जा रहा है. जहां हमारी महिला सुरक्षित नहीं है. हमारे युवा सब बेरोजगार हैं. जहां हमारे फौजी के लोग बेहाल हैं. सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. सोने चांदी के रेट बढ़ गए हैं. देश की करेंसी लगातार घट रही है. भारतीय जनता पार्टी के राज में देश पिछड़ रहा है.'
वक्फ बिल के सवाल पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वफ्क बिल के विरोध में सड़कों पर उतरने की बात कह रही है, लेकिन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. आपने देखा है भारतीय जनता पार्टी के नेता किस तरीके से टिप्पणियां कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ पर सही निर्णय लेगा.'
बीजेपी पार्टी कम्युनिस्ट पॉलिटिक्स करती है- डिंपल यादव
डिंपल यादव ने योगी आदित्यनाथ के 'उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है' वाले बयान पर कहा कि, 'जो लोग दंगे करते हैं, दंगों को बढ़ावा देते हैं, वे लोग ऐसी बातें केवल सत्ता में बने रहने के लिए करते हैं. सत्ता में बने रहने के लिए ये लोग कम्युनिस्ट पॉलिटिक्स का प्रयोग करते हैं. जिस तरीके से हम देख रहे हैं, सभी समाज के लोग कहीं ना कहीं आक्रोशित हैं. सभी लोग कहीं ना कहीं संघर्ष कर रहे हैं. आर्थिक असमानता के कारण समाज पिछड़ता जा रहा है. महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि, बच्चों के स्कूल की फीस देने मुश्किल हो गया है. स्वास्थ्य सेवाएं काफी महंगी हो चुकी है. आने वाले समय में हम सभी को मिलकर प्रदेश से भाजपा की सरकार को हटाना है.'
डिंपल यादव ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, इस तरीके की टिप्पणियां नहीं देनी चाहिए. कहीं ना कहीं डेमोक्रेटिक सेटअप में सुप्रीम कोर्ट की अपनी अहमियत है, इंपोर्टेंस है. भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि लोकतांत्रिक मूल्य से यह देश और प्रदेश चले. वह चाहती है अपने मन से देश में राज करें, मैं समझती हूं इसी के तहत उन्होंने टिप्पणी की होगी.
यह भी पढ़ें- 'हिंदुओं के घर कब हमला हो जाए कोई नहीं जानता' साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान
Source: IOCL





















