UP Politics: सपा के एक और विधायक ने किया रामलला का दर्शन, हुए बेहद भावुक, सामने आई ये तस्वीर
Ramlala Darshan: राम मंदिर में दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एक और समाजवादी पार्टी के विधायक ने राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया.

Ram Mandir News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर पहुंचने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक और समाजवादी पार्टी के विधायक ने रामलला के दर्शन किए हैं. शनिवार को अयोध्या की गोसाइगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. राम मंदिर में दर्शन करने के बाद सपा विधायक बेहद भावुक हो उठे.
दरअसल, अभय सिंह उन विधायकों में हैं जिन्हें बीते राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी के प्रत्याशी को वोट किया था. इस चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक मनोज पांडेय बीते दिनों ही रामलला के दर्शन करने गए थे. अब मनोज पांडेय के बाद अभय सिंह ने शनिवार को रामलला के दर्शन किए हैं.
हाल ही में राजयसभा चुनाव में अभय सिंह ने भी बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट किया था. विधायक अभय सिंह उन सपा विधायकों की लिस्ट में शामिल थे जो राम मंदिर जाकर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्शन करना चाहते थे. लेकिन अब शनिवार को सपा से दूरी होने के बाद अभय सिंह राम मंदिर पहुंचे तो प्रभु को साष्टांग प्रणाम किया और बेहद भावुक हो गए.
UP Politics: खुद के गढ़ में फंसी है सपा, चुनौती से जूझ रही पार्टी, उठाना पड़ सकता है नुकसान
कांग्रेस और BSP विधायक भी गए थे
दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधायक बीते 11 फरवरी को अयोध्या पहुंचे थे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना किया था. तब चंपत राय सहित मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने विधायकों तथा विधान पार्षदों का स्वागत किया था. दिलचस्प बात यह थी कि कांग्रेस और बसपा विधायक भी उस यात्रा का हिस्सा थे, जिससे समाजवादी पार्टी दूर रही.
विधायक एक घंटे से अधिक समय तक मंदिर परिसर में रहे थे. वीआईपी दर्शनार्थियों को पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया था. हालांकि, मंदिर में भारी भीड़ के कारण विधायक हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना नहीं कर सके थे. बाद में, विधायकों ने दोपहर के भोजन के लिए विशेष रूप से तैयार 'भोग प्रसाद' खाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















