Prayagraj: 'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही जेल में नजर आएंगे', सपा विधायक डॉ आरके वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
सपा विधायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री से पहले भी तमाम लोगों ने चमत्कार दिखाने का दावा कर इसी तरह से सुर्खियां बटोरी थी. थोड़े दिन बाद ही उन लोगों की दुकानें बंद हो जाती हैं.

Prayagraj News: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shahstri) को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक का बयान सामने आया है. दरअसल, प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आरके वर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री को 'संविधान विरोधी' और 'पाखंडी' बताया. इसी के साथ धीरेंद्र शास्त्री की तुलना आसाराम बापू, राम रहीम और रामपाल से की. साथ ही कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही जेल में नजर आएंगे.
सपा विधायक डॉ आरके वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि तीन महीने में धीरेंद्र शास्त्री के पाखंड का पर्दाफाश किया जाएगा. विधायक आरके वर्मा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई दैवीय शक्ति नहीं है, वो सिर्फ अंधविश्वास फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ कर अपनी दुकान चमका रहे हैं. 3 महीने बाद धीरेंद्र शास्त्री के पंडाल में एक भी आदमी नजर नहीं आएगा.
'धीरेंद्र शास्त्री के बयान संविधान विरोधी'
सपा विधायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री से पहले भी तमाम लोगों ने चमत्कार दिखाने का दावा कर इसी तरह से सुर्खियां बटोरी थी. थोड़े दिन बाद ही उन लोगों की दुकानें बंद हो जाती हैं. धीरेंद्र शास्त्री ना तो हिंदुओं को एक कर रहे हैं और ना ही सनातन धर्म में लोगों की घर वापसी करा रहे हैं, वह इसकी आड़ में व्यापार कर रहे हैं, उनके बयान संविधान विरोधी हैं और भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री वैज्ञानिक युद्ध में भी अंधविश्वास और पाखंड फैलाने का काम कर रहे हैं.
इसी के साथ सपा विधायक डॉ आरके वर्मा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही पूरी तरह से एक्सपोज हो जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री प्रायोजित कार्यक्रम चलाते हैं और भीड़ में अपने ही लोगों को बिठा कर रखते हैं. तर्क शास्त्री सुहानी शाह ने पहले ही धीरेंद्र शास्त्री का सच सामने ला दिया है. सपा विधायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लोगों का भूतकाल बताते हैं लेकिन वह उनका भविष्य बता रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की जगह जेल में है. धीरेंद्र शास्त्री अगर खुद को इतना चमत्कारी मानते हैं तो अस्पतालों को बंद करा कर खुद ही लोगों का इलाज शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें: UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव ने पिछड़ों और दलितों के लिए बनाई है ये रणनीति, बताई वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























