अखिलेश का तंज- जन्माष्टमी से पहले BJP ने कृष्ण भक्तों को दी चोट, क्या दूधो नहाओ जैसे मुहावरों पर भी GST लगेगा?
डेयरी प्रोडक्टों (Dairy Product) के मंहगे होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार तंज कसा है. उन्होंने इस फैसले से भक्तों के आहत होने की बात कही है.

GST on Dairy Product: बीते दिनों केंद्र सरकार ने डेयरी प्रोडक्टों (Dairy Product) पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके बाद सरकार के इस फैसले पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए. अब एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के फैसले पर तंज कसा है. उन्होंने दूध (Milk), दही और छाछ पर जीएसटी (GST) लगाने के फैसले पर तंज सकते हुए एक ट्वीट किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है. उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी... दूध का दूध… दूधो नहाओ… दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?"
UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA
पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने सरकार के फैसले पर निशाना साधा था. उन्होंने तब लिखा था, "आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है. उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है. 'गयी सारी तनख़्वाह".
बता दें कि जीएसटी लगाए जाने और महंगाई को लेकर संसद में भी हंगामा जारी है. विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में गैस सिलिंडर, दूध, दही, गुड़, आटा और मखाना जैसी आम जरूरत की चीजों पर जीएसटी लगाए जाने के कारण जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-
'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात
Source: IOCL























