UP Politics: कौन होगा INDIA का पीएम फेस? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब, इनके ओर संकेत
Lok Sabha Elections: बीजेपी (BJP) के खिलाफ लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को धार देने की कोशिश हो रही है. हालांकि अभी ये सवाल का जवाब आना बाकी है कि INDIA गठबंधन किसे प्रधानमंत्री का चेहरा बनाएगा.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) ने दस साल में देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया. बीजेपी सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए मणिपुर (Mainpuri) जैसी घटना होने दी. हालात यह है कि आज प्रधानमंत्री लोकसभा (Lok Sabha) का सामना नहीं कर पा रहे हैं. बीजेपी की सरकारों ने देश की जनता का भरोसा तोड़ा है.
इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में बहुत से अनुभवी नेता हैं. सभी ने अपने-अपने राज्यों में अच्छे और बड़े विकासकार्य किये हैं. गठबंधन के लिए पीएम पद कोई मुद्दा नहीं है. हमारे पास कई चेहरे हैं. कई च्वाइस हैं. जबकि बीजेपी के पास तो सिर्फ एक चेहरा है. बीजेपी के पास कोई च्वाइस नहीं है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ायी है. किसानों की आय नहीं बढ़ी. देश की जनता ने बीजेपी को दस साल तक देख लिया.
UP Politics: BJP का नया प्लान करेगा काम, यूपी के इस मुस्लिम नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सरकार ने बढ़ा दी महंगाई
सपा प्रमुख शुक्रवार को राजस्थान में अजमेर यात्रा पर थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इंडिया गठबंधन से घबराए हुए हैं. ये लोग देश को क्या आगे बढ़ाएंगे? भाजपा वाले इंडिया गठबंधन का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. बीजेपी की सरकार ने महंगाई बहुत बढ़ा दी. डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, सरसों का तेल, खाने-पीने की चीजें सब महंगी हैं. इस सबका मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? बीजेपी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग की जेब काटकर मुनाफा अपने उद्योगपति मित्रों की तिजोरियों में डाल रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी के खिलाफ बने INDIA गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना और दूसरी बैठक बेंगलुरु के बाद अब तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. पिछली बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए थे. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कुछ बड़े एलान होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















