महाकुंभ में नवनीत राणा के बयान पर संत नाराज, कहा- उन्होंने नफरती बात कही...
महाराष्ट्र में बीजेपी से पूर्व सांसद नवनीत राणा ने महाकुंभ में आकर एक बयान दिया था, जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

UP News: आह्वान अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि जी महाराज ने बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वामी अरुण गिरि जी के मुताबिक नवनीत राणा ने महाकुंभ में आकर गलत बयानी की है.
उन्होंने कहा कि नवनीत राणा ने धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकी है. यहां से सकारात्मक संदेश जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने नफरत की बयान दिया है. इस तरह की बयानबाजी कतई उचित नहीं है.
इसके अलावा स्वामी अरुण गिरि जी महाराज ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद छोड़ने और फिर इस्तीफा वापस लेने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि ममता कुलकर्णी और किन्नर अखाड़े ने परंपराओं को तोड़ा है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. धर्म का मजाक बनाकर रख दिया है. उनके मुताबिक ममता कुलकर्णी के प्रकरण से बेवजह का विवाद पैदा हुआ है.
नवनीत को मिला इनका समर्थन
उधर, आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद गिरि जी महाराज ने नवनीत राणा के बयान का खुलकर समर्थन किया है और उन्हें आशीर्वाद भी दिया है. उनका कहना है कि नवनीत राणा ने यह बयान किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि देश व सनातन विरोधी ताकतों के खिलाफ दिया है. यह बयान पूरी तरह से सही है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के इस्तीफा देने और फिर उसे वापस लिए जाने पर उन्होंने कहा है कि यह धर्म के साथ मजाक है. उन्होंने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है और सरकार से इस मामले में दखल देते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.
सीएम योगी के इस कदम के फैन हुए अखिलेश यादव! कहा- हमें मुख्यमंत्री जी से सीखना चाहिए...
Source: IOCL























