एक्सप्लोरर
UP: सहारनपुर में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पहचान जुटाने में लगी पुलिस
यूपी के सहारनपुर में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर शव लटका मिला. पुलिस मृतक की पहचान जुटाने में लगी है.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि सहारनपुर में कोर्ट रोड स्थित न्यायालय के सामने बनी मार्केट में इस व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को फांसी के फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कोर्ट रोड पर बने फूड बैंक से खाना लेकर खाता था और अपना जीवन यापन कर रहा था.
एसपी सिटी विनीत भटनागर का बयान
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट रोड स्थित बनी एक मार्किट में फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति का शव लटका मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और व्यक्ति के शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. व्यक्ति के पास से कोई पहचान कार्ड नहीं मिला है, जिससे व्यक्ति की पहचान की जा सके. बताया जा रहा हैं कि व्यक्ति भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























