संघ की शाखा में मुस्लिम आ सकते हैं? वाराणसी में RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया चौंकाने वाला जवाब
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान एक शाखा में उनसे वृद्ध स्वयंसेवक ने पूछा कि संघ की शाखा में कौन आ सकते है.

UP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 3 अप्रैल से 5 दिन के प्रवास पर वाराणसी में है. रविवार,6 अप्रैल को मोहन भागवत लाजपत नगर पार्क में में लगने वाले प्रताप शाखा में आए थे. जहां उनके संबोधन के बाद उन्होंने स्वयंसेवकों से उनके जिज्ञासा और प्रश्न जानना चाहा.
इसके बाद विजय वर्मा नाम के बुजुर्ग स्वयंसेवक ने उनसे संघ की शाखा में मुसलमानों के आने के बारे में प्रश्न किया. इस पर मोहन भागवत में कहा कि हर जाति संप्रदाय के लोग संघ की शाखा में आ सकते हैं. केवल औरंगजेब के वंशजों को छोड़कर. लाजपत नगर शाखा में आने वाले नियमित स्वयंसेवकों ने भी मोहन भागवत की इस बात का स्वागत करते हुए कहा कि भागवत सभी स्वयंसेवकों के साथ सभी का आह्वान किया कि अखंड राष्ट्र एकजुट राष्ट्र की परिकल्पना के साथ सभी को काम करना चाहिए.
भागवत ने और क्या कहा?
वाराणसी के लाजपत नगर पार्क में लगने वाले प्रताप शाखा के स्वयंसेवक विजय कुमार वर्मा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष अपने जिज्ञासु प्रश्न को रखा विजय कुमार वर्मा ने पूछा कि हमारे बहुत से मित्र मुस्लिम है तो क्या वह शाखा में आ सकते हैं. इस पर मोहन भागवत ने कहा कि जो मां भारती का सम्मान करता है जो भारत मां की जय जयकार करता है जो ध्वज को प्रणाम करता है, भारत के प्रति समर्पित है भारत का सम्मान करता है इस तरह के लोग शाखा में आ सकते हैं. हमसे जुड़ सकते हैं लेकिन औरंगजेब के वंशज को छोड़कर कोई भी शाखा में आ सकता है.
इस उत्तर को सुनने के बाद प्रश्नकर्ता विजय कुमार वर्मा ने निश्चय किया कि वह संघ की शाखा से मुस्लिम भाइयों को जोड़ेंगे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने संपर्क की सभी मुस्लिम दोस्तों को शाखा में आने के लिए आमंत्रित करूंगा.
स्वयंसेवकों ने कहा कि राष्ट्रीय हित में राष्ट्र को सर्वोच्च मानते हुए जो भी संघ की शाखा में आना चाहे उसका स्वागत है. शाखा में उपस्थित स्वयंसेवकों ने कहा कि मोहन भागवत ने कहा कि अखंड भारत से विभाजित जो भी राष्ट्र हैं वह परेशान है.
आगरा का बिजली घर चौराहा बनेगा मॉडल, ऑटो और ई-रिक्शा को चौराहे से रखा जाएगा दूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















