एक्सप्लोरर
महाराजगंज: एचडीएफसी बैंक में 13 लाख रुपये की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
महाराजगंज में एचडीएफसी बैंक में 13 लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि चार नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि लुटेरे हाथ में पिस्टल लिये थे और दो बाइक पर सवार होकर आये थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोर्ई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी रोहित सिंह सजावन ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया है। आनंद नगर के सनिचरहिया ढाला के पास एचडीएफसी की शाखा है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
Source: IOCL
























महाराजगंज, एजेंसी। महाराजगंज जिले के आनंद नगर थानाक्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी बैंक डकैती को अंजाम दिया है। गुरुवार को एचडीएफसी बैंक से चार नकाबपोश लोगों ने 13 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस अधिकारी के मुताबिक नकाबपोश लुटेरे सुबह बैंक में घुसे। उस समय बैंक के छह कर्मचारी और आठ ग्राहक मौजूद थे। उन्होंने नकद काउंटर से 13 लाख रुपये लूट लिये। उस समय बैंक शाखा में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।