UP Politics: हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ? ABVP के लिए RLD नेता जयंत सिंह ने आखिर क्यों कही ये बात, जानें मामला
UP News: एबीवीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथ के टिप्पणी की निंदा की. ABVP ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास और उच्च शिक्षा में जीईआर की स्थिति दयनीय है.

Jayant Singh on ABVP: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथ के टिप्पणी की निंदा की गई है. केंद्रीय वित्त सचिव ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए बजट के संदर्भ में टिप्पणी की थी. एबीवीपी ने कहा कि केन्द्रीय वित्त सचिव की टिप्पणी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समय हुए व्यापक विमर्श से शिक्षा के विषयों पर बनी सामूहिक समझ के विपरित है. साथ ही गया कि यह नीति पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा समय-समय पर शिक्षा के विषय को लेकर जताई गई चिंता की भी उपेक्षा करती है.
जयंत सिंह ने तंज कसा
एबीवीपी के इस प्रेस रिलीज के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊं? जयंत सिंह का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का आयोजन हो रहा है. एबीवीपी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि केंद्रीय वित्त सचिव की टिप्पणी उनकी शिक्षा विषय पर पर्याप्त समझ की कमी को दर्शाता है. एबीवीपी की तरफ से कोठारी आयोग का भी जिक्र किया गया. कहा गया कि कोठारी आयोग ने जीडीपी का 6 फीसद शिक्षा क्षेत्र के लिए निर्धारित करने की सिफारिश की थी.
क्या कहा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री ने?
बता दें कि एबीवीपी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास और उच्च शिक्षा में जीईआर की स्थिति दयनीय है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निवेश का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है. देश के हर बच्चे तक शिक्षा की पहुंच और उसकी गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए राशि का बंटवारा एक बहुत जरूरी अंग है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देश अपनी शिक्षा व्यवस्था में बड़ा निवेश कर रहे हैं. ऐसे समय जब पूरा देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बाद बड़े परिवर्तनों की तरफ देख रही है, ऐसे में इस प्रकार कि टिप्पणी सरकार के खिलाफ अविश्वास को बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Global Investors Summit Live: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले- 'सिर्फ 5 से 6 साल में यूपी की पहचान बदली'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















