एक्सप्लोरर
ऋषि कपूर हमेशा मेरे बड़े भाई जैसे रहे : संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि इस बात से उन्हें उबरने में लंबा वक्त लगेगा कि ऋषि कपूर अब नहीं रहे।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि इस बात से उन्हें उबरने में लंबा वक्त लगेगा कि ऋषि कपूर अब नहीं रहे। संजय ने सोमवार को अपने बड़े भाई ऋषि कपूर की याद में एक भावपूर्ण नोट लिखा, जिनका पिछले हफ्ते ल्यूकेमिया से काफी लंबे समय से जूझने के बाद निधन हो गया।
संजय ने लिखा, "एक बात जो चिंटू सर ने मुझे सिखाई थी वह ये कि हमेशा किसी चीज को चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ करो! इस बात से उबरने में मुझे थोड़ा लंबा वक्त लगेगा कि चिंटू सर अब हमारे बीच नहीं रहे। वह हमेशा मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह रहे हैं। यकीन नहीं होता कि वह चले गए हैं।"
अपने इस पोस्ट के साथ संजय ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह दिवंगत अभिनेता व उनके बेटे रणबीर कपूर संग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त और ऋषि कपूर ने 'हत्यारा', 'साहिबान' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में काम किया है।View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन
Source: IOCL























