ऋषभ पंत के बहन की शादी कल, MS धोनी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, कोहली और रोहित भी होंगे शामिल
ऋषभ पंत की बहन की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए मसूरी पहुंचेगी जिसका सिलसिला शुरू हो गया है.

Rishabh Pant Sister: भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत इस समय अपनी बहन साक्षी की शादी समारोह में मसूरी के होटल में हैं. यहां क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली हैं. यह शादी समारोह 12 मार्च को होना है जिसकी मंगलवार को हल्दी की रस्म चल रही है.
ऋषभ पंत की बहन की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए मसूरी पहुंचेगी जिसका सिलसिला शुरू हो गया है. आज मेहंदी की रस्म चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी मसूरी पहुंच गए हैं.
वहीं विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मसूरी के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं. जबकि रोहित शर्मा के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी मसूरी पहुंचने वाले हैं. यानी 12 मार्च को मसूरी में क्रिकेट जगत और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां इस शादी समारोह में शामिल होंगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं.
'अब वीरता बयानों में ही रह गई', शंकराचार्य ने इशारों में CM Yogi और PM Modi को लेकर कही दी बड़ी बात
2024 में हुई थी सगाई
आपको बता दें कि ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत अपने बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ 9 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और साल 2024 में दोनों ने सगाई हुई थी. वहीं हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषभ पंत भारत लौटने के तुरंत बाद इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीधे मंसूरी पहुंचे.
आज से शुरू हुई शादी समारोह में शामिल होते हुए अपनी बहन साक्षी के साथ नाचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं बड़े स्टार्स के आने की वजह से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में देखा जाए तो कल शाम को मसूरी में बड़े दिग्गजों का जमावड़ा है.
Source: IOCL
























