किरणें करेंगी कोरोना का खत्मा, बीएचयू IIT के प्रयोगकर्ता ने बनाया माइक्रो ओवन से अनोखा उपकरण; जानिए इसकी खासियत
किरणें करेंगी कोरोना का खत्मा, बीएचयू IIT के प्रयोगकर्ता ने माइक्रो ओवन से अनोखा उपकरण बनाया है। जो आपको मोबाइल ,घड़ी और पर्स को कोरोना फ्री करेगा । जानिए इस उपकरण की खासियत।

वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। कोरोना वायरस का डर हर किसी के मन में है। इस खौफ की वजह से आप बार-बार हाथ धुल रहे हों या फिर सैनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हों, लेकिन आपके पास मौजूद चश्मा, घड़ी और अन्य उपकरण भी क्या सैनेटाइज हैं? सवाल बड़ा है, लेकिन वाराणसी के प्रयोगकर्ता ने इस सवाल का हल भी तलाश लिया है।
बीएचयू आईआईटी एमसीआईआई ई विभाग के प्रयोगकर्ता ने एक ऐसा उपकरण बनाया है, जो कोरोना वारियर्स के लिए उपयोगी सिद्ध होने वाला है। इस उपकरण के द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे वारियर्स के पास मौजूद सामानों को सैनेटाइज किया जा सकेगा। इस प्रयोग में अल्ट्रावायलेट की सी कैटेगरी की किरणों की बौछार कराई जाती है। ये प्रयोग आपके पास मौजूद घड़ी, पर्स, पेन, चश्मे, मोबाइल, बेल्ट पर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मारने में सहायक होगा।

घर के माइक्रो ओवन के मॉडल से बनाया उपकरण
आपको बता दें कि चाहें हम हाथ कितना भी धो लें या सैनेटाइजर का प्रयोग कर लें, लेकिन हमारे प्रयोग के सामान अभी भी असुरक्षित होते हैं। घर के बच्चे भी मोबाइल से अक्सर खेलते नजर आ जाएंगे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान प्रयोगकर्ता ने कोरोना वारियर्स की मदद करने की सोची है और घर के माइक्रो ओवन के मॉडल में अल्ट्रावायलेट सी की किरणों का रॉड लगाया और एक उपकरण बनाया। इस उपकरण की लागत लगभग पांच हजार आएगी और आने वाले दिनों में वायरस से निजात के लिए उपयोगी सिद्ध होने वाला है।

...10 मिनट में मोबाइल, घड़ी, पर्स, को कोरोना फ्री करेगी मशीन
आप अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं और हाथों में घड़ी, मोबाइल फोन और पर्स हैं, तो घबराइए मत अब एक ऐसा उपकरण तैयार हुआ है, जो दस मिनट में इन सारी चीजों को कोरोना फ्री कर देगा। यूवीसी स्टरलाइजर में इन सारी चीजों के डालकर दस मिनट तक अल्ट्रावायलेट की सी कैटेगरी की किरणों की बौछार कराई जाएगी और इससे पूरी तरह से कोरोना से बचा जा सकता है।

खास है ये प्रयोग
बीएचयू आईआईटी के प्रयोगकर्ता गौरव सिंह के मन में लॉकडाउन के दौरान वारियर्स के प्रयोग में आने वाली चीजों पर भी खतरा है। लिहाजा ये स्टरलाइजर तैयार किया है। हालांकि ये प्रयोग अभी कई दौर से गुजरने के बाद बाजार में आएगा, लेकिन अगर इस प्रयोग पर ध्यान दिया गया, तो आने वाले दिनों में कोरोना से बचाव के तौर पर एक बड़े हथियार के रूप में इसे प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
Lucknow Coronavirus: अब ऑनलाइन होगी हॉटस्पॉट्स की मॉनिटरिंग, कोरोना संदिग्धों को भी ऐसे किया जाएगा ट्रैक Coronavirus से पहले दुनियाभर में तबाही मचा चुकी हैं ये महामारियां, करोड़ों लोगों की गई थी जानटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























