रेप के आरोपी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
यूपी के बागपत में रेप के आरोपी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इसे पुलिस उत्पीड़न का नतीजा बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Prisoner Death in Baghpat Jail: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेकड़ा की अस्थायी जेल में बंद रेप के आरोपी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. हालांकि, जेल प्रशासन ने इसे आत्महत्या करार दिया है, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे पुलिस उत्पीड़न का नतीजा बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जेलर रविंदर कुमार के मुताबिक चांदीनगर थाना क्षेत्र निवासी सुशील की मौत शनिवार सुबह करीब चार बजे हुई. उसका शव बाथरूम में उसके ही लोअर से लटका मिला. जेलर के मुताबिक सुशील दो दिन पहले जब अस्थायी जेल में आया था तो वो अवसाद में था और किसी से बात नहीं कर रहा था. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
परिजनों ने की जांच की मांग
इस बीच सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बागपत जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. परिजन में से एक कुलदीप ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पुलिस की प्रताड़ना और जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
रेप के आरोप में भेजा गया था जेल
गौरतलब है कि, सुशील को दो दिन पहले आठ साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























