एक्सप्लोरर
Rampur Bypolls: सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत तो मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा- 'चुनाव से पहले ही बहाना ढूंढने लगी'
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाने हैं. यह सीट सपा विधायक आजम खान की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हो गई. यहां चुनाव की तारीख घोषणा भी कर दी गई है.

(नरेंद्र कश्यप, फाइल फोटो)
UP News: पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को पहले से पता है कि उसे इस चुनाव में हार मिलेगी इसलिए पहले ही ये बहाना ढूंढने लगे हैं. नरेंद्र कश्यप का यह बयान सपा द्वारा रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypolls) के पहले मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग पर आया है. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी रामपुर लोकसभा सीट जीत गई तो छोटा चुनाव क्यों नहीं जीतेंगे.
बीजेपी उम्मीदवार के चयन पर यह बोले नरेंद्र कश्यप
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी में उम्मीदवार चयन की एक प्रक्रिया है. पहले जिले से क्षेत्र में नाम आता है फिर क्षेत्र से नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाता है और फिर कोर कमेटी में उन नामों पर चर्चा होती है. फिर ये नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाती है और फिर वहां से उम्मीदवार तय होता है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपुर विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग से मुरादाबाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग की है.
सपा ने मंडल आयुक्त पर लगाए हैं यह आरोप
सपा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव में आंजनेय कुमार सिंह पर बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगा था. इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से भी की गई थी और उनके तबादले की मांग की गई थी. सपा ने कहा कि आंजनेय कुमार को मुरादाबाद मंडल से बिना हटाए स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव संभव नहीं है. ऐसे में आंजनेय कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके मौजूदा पद से हटाया जाए.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















