अखिलेश के सांसद ने दिया था राणा सांगा पर विवादित बयान, सपा के बागी विधायक ने बताया अज्ञानी
UP News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर सियासी बयान बाजी तेज हो गई है. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रामजी लाल सुमन पर कार्रवाई की मांग की है.

Ramji Lal Suman Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान ने प्रदेश में सियासी बवाल मचा दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. सपा के बागी विधायक ने कहा कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग हैं.
सपा विधायक ने कहा कि, वह अज्ञानी हैं उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है. पहले उन्हें इतिहास का अध्ययन करना चाहिए, फिर बोलना चाहिए था. ऐसे लोग पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं. सपा विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सांसद के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि राणा सांगा देशभक्त थे, वह देश के महान राजाओं में से एक थे.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया मानसिक
इधर, राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने रामजीलाल सुमन को विकृत मानसिकता बताया और कहा कि इनकी पार्टी के नेता ने भी सनातन के सबसे बड़े महा पर्व महाकुंभ पर भी प्रतिदिन विरोध किया था. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, ऐसा कोई दिन नही गया जिस दिन उन्होंने कुछ न कुछ निगेटिवीटी फैलाई, ये लोग आक्रांताओं का गुणगान करते हैं, ऐसे लोगों को देश की जनता कभी माफ नही करेगी.
लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता पर उन्होंने कहा कि, ये पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया गया है, जाँच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. पर्यटन मंत्री फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जादौन क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम मे पहुंचे थे. कार्यक्रम में कई जगहों के राजा महाराजा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के सीएम बनाने की मांग पर संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- योगी आदित्यनाथ हमारे...

