Ayodhya News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह, पैदल यात्रा पर निकली रामभक्तों की टोली
UP News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. एक ऐसे ही रामभक्तों की टोली से छत्तीसगढ़ से पैदल आयोध्या की यात्रा पर निकली है.

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब राम भक्तों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पूरा देश राम की भक्ति झूमता नजर आ रहा है. हर राम भक्त को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. यही वजह है, कि मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रति लोग अपने तरीके से उनके प्रति आस्था प्रकट कर रहे हैं. ऐसे ही एक राम भक्त का नौ लोगों का जत्था छत्तीसगढ के कोरबा से पैदल अयोध्या की यात्रा पर है. मुड़ापार स्थित हनुमान मंदिर में लोगों ने रामभक्तों को तिलक लगाकर उनके शुभ यात्रा की कामना की.
देश के करोड़ों हिंदूओं की आस्था का प्रतीक के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन को लेकर लोगों में गजब का उत्सह देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाह रहा है. छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम का ननिहाल है. यही कारण है कि प्रदेश के कोने-कोने से रामभक्त अपनी आस्था प्रकट कर रहे है. कोरबा के मुड़ापार क्षेत्र से 9 रामभक्तों का जत्था पैदल ही अयोध्या के लिए रवाना हुआ. अयोध्या रवानगी से उनका स्वागत-सत्कार किया गया.
अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़ा रामभक्तों का जत्था
अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले रामभक्त राजेंद्र राजपूत ने कहना है कि प्रभु श्रीराम उनके रोम रोम में समाए हुए हैं. उन्हें राम काम किए बिना चैन नहीं आता है. यही वजह है कि वो और उनके साथियों ने प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का बीड़ा उठाया और पैदल ही उनके गांव के लिए निकल गए. सभी ने रामभक्तों के पांव पखारे और भगवा गमछा पहनाकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया. सभी ने उनके शुभ यात्रा की कामना की है.
ये भी पढ़ें: abp न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, यूपी सिपाही भर्ती में मिलेगी तीन साल की छूट, CM योगी ने दिए निर्देश
Source: IOCL























