Ram Mandir Inauguration: रामलला के लिए 10 सालों से माला तैयार कर रहा ये परिवार, खुद को मानता है सबसे ज्यादा भाग्यशाली
Ram Mandir News: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.

Ram Mandir Inauguration: 'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए हैं...' जी हां अयोध्या में कुछ ऐसा ही हो रहा है. क्योंकि 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं और रामलला के मंदिर को सजाने का कार्य भी किया जा रहा है. भगवान रामलला अभी जिस अस्थाई मंदिर में हैं उस मंदिर को सजाने के लिए भी तैयारी की जा रही है.
मंदिर को सजाने में सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका माली की होती है. जो हर रोज रामलला की पूजा पाठ के लिए माला पहुंचाते हैं. उसी माली के द्वारा बनाए गए फूलों से रामलला की पूजा होती है. आज हम उस माली के बारे में बताएंगे जो भगवान रामलला के टेंट में विराजमान होने से लेकर अस्थाई मंदिर तक की भगवान की सेवा में लगा हुआ है.
खुद को मानते हैं धन्य
ये माली अपने आपको बड़ा ही धनी व्यक्ति महसूस करते है क्योंकि रामलला के मंदिर को सजाने में माली की आवश्यकता होती है. रामलला का दर्शन बहुत ही करीब से माली करता है. रामलला की सेवा मे लगे इस माली का नाम बाल कृष्णा हैं. इसके साथ-साथ उनके पूरे परिवार के लोग भी भगवान रामलला की सेवा भाव में लगे हुए हैं और खुद को धन्य मानते हैं.
10 साल से रामलला के लिए माला दे रहे
बाल कृष्णा ने कहा कि हम यहां 20 साल से रह रहे हैं और लगभग 10 साल से भगवान रामलला के लिए माला दे रहे हैं. हम लोगों को बहुत ही खुशी है कि भगवान को भी घर मिल रहा है. हम लोगों को जैसे घर मिलता है, हम लोग खुश रहते हैं वैसे ही भगवान को घर मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी दुकान चली गई, हम लोग बेरोजगार हो गए, फिर भी हम लोग बहुत खुश हैं. इतनी खुशी है कि भगवान को घर मिल रहा है. भगवान एक झोपड़ी में रहते थे. जब झोपड़ी में रहते थे तब भी हम लोग माला देते थे. अब घर में भगवान रामलला विराजमान होंगे तब भी हम लोग सेवा करेंगे. हम अस्थाई मंदिर के माली हैं इस बात की हमें बेहद खुशी है.
ये भी पढ़ें-
UP Weather: यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में रहें सावधान
Source: IOCL






















