सपा सांसद के घर हुए बवाल पर रामगोपाल यादव की योगी सरकार को खुली चुनौती, कहा- ईद के बाद...
UP News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए बवाल को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कार्यवाही की मांग की.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद जमकर हंगामा बवाल हुआ. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़, पथराव और बवाल हुआ. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी के बड़े बड़े नेता सपा सांसद के आवास पर पहुंच रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव रामजी लाल सुमन के आवास पर पहुंचे. रामगोपाल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के परिवार से मुलाकात की और जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि, रामजी लाल सुमन के घर पर हमला एक सुनियोजित था. जिसकी जानकारी आगरा के बड़े अधिकारियों को थी. दुर्भाग्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री यहां से कुछ दूरी पर एक कार्यक्रम में थे और प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए थी वो पुलिस द्वारा नहीं की गई.
सपा सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर रामगोपाल यादव ने क्या कहा?
रामगोपाल यादव ने आगे कहा, हमलावर बुलडोजर के साथ लाठी डंडे तलवार लेकर आ रहे थे. बावजूद इसके उनको नहीं रोका गया. इससे क्या निष्कर्ष निकाला जाए, उसमें हमलावरों को शासन का पूरा सहयोग रहा और इतनी बड़ी संख्या में आने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. किसी को भी कोई हक नहीं है कि किसी पर भी हमला कर दे. संसद में सुमन जी ने जो कहा वह मामला संसद में निपटना चाहिए था. संसद मामला उठ भी रहा है, आज भी उठ रहा है. लेकिन किसी के परिवार पर हमला कोई कैसे कर सकता है. परिवार के साथ साथ पड़ोस के लोगों का नुकसान हुआ है. उनकी गाड़ियां तोड़ी गई है. इसके लिए यहां का प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में ईद के बाद आंदोलन करने जा रही है. सामंतवादी मनोवृति जो पनप रही है, रामजी लाल सुमन पर हमला हुआ है. अगर रामजी लाल सुमन दलित नहीं होते और उनकी जाति के होते तो क्या वो हमला करते? यह पूरे पीडीए और दलित समाज पर हमला है. जिसे समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और ईद के तत्काल बाद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.
मामले में सरकार कार्यवाही करें- रामगोपाल यादव
सांसद ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो, हम लोग पूरी शक्ति लगा देंगे, आंदोलन करेंगे और सरकार को कार्यवाही करने के लिए बाध्य कर देंगे. कार्यवाही के लिए सरकार मजबूर अगर नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलता रहेगा और प्रदेश के बाहर भी आंदोलन जा सकता है. सपा राज्यसभा सांसद के घर के बाहर हुई इस घटना का हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम
Source: IOCL






















