राकेश टिकैत की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बची जान
Rakesh Tikait Accident: ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर हुआ. राकेश टिकैत अपने गांव सिसौली में होली खेलने के गए हुए थे. लौटते वक्त उनकी कार इस बड़े हादसे का शिकार हो गई.

Rakesh Tikait Accident News: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं. होली के दिन जब वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार से जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार के आगे नीलगाय कूद गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में उनका कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के एयरबैग खुलने की वजह से उनका जान बच गई. उनके साथ गाड़ी में सवार अन्य कार्यकर्ता भी सुरक्षित है.
ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर हुआ. राकेश टिकैत 14 मार्च को होली खेलने के लिए अपने गांव सिसौली गए थे, जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य जानकार लोगों से मुलाकात की और उन्हें रंग लगाकर होली के पर्व की बधाई दी. होली खेलने के बाद जब वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ.
अचानक कार के सामने आई नीलगाय
मुजफ्फरनगर लौटते समय पीनना बाईपास के पास उनकी गाड़ी के आगे अचानक एक नीलगाय कूद गई. अचानक गाय के सामने आने से ड्राइवर भी गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित हो गई, जब तक ड्राइवर ने का में ब्रेक लगाई, तब तक कार नीलगाय से टकराई और कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगते ही कार के सारे एयरबैग खुल गए, जिससे किसान नेता की जान बाल-बाल बच गई.
उनकी कार में आठ एयरबैग थे, टक्कर के बाद सारे एयरबैग खुल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. राकेश टिकैत के साथ सवार उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी सुरक्षित है. वहीं नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की ख़बर सुनकर टिकैत के अन्य समर्थक भी घटना स्थल पर पहुंच गए. राकेश टिकैत एकदम ठीक हैं उन्होंने सड़कों पर जंगली जानवरों के आने पर चिंता जताई है.
बस्ती में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, होली के जुलूस का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















