केदारनाथ यात्रा में बारिश बनी बाधा, गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
Kedarnath News: इस क्षेत्र में यात्रियों की अधिक भीड़ न हो इस लिए फिलहाल यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया है.

चार धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया जहां से यात्रियों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रुक गई है.
बता दें कि केदार घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है. तो वही पहाड़ी रास्ते लगातार दरक रहे हैं. पहाड़ी टूटने का सिलसिला लगातार जारी है बड़े-बड़े बोल्डर रास्ते में गिरे हुए हैं. जिससे आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. फिलहाल चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है.
केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग पर गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर.मलबा पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पुलिस. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, की टीमें लगातार काम कर रही है. वहीं लो.नि.वि. के कार्मिक व मजदूर मौके पर हैं. इस क्षेत्र में यात्रियों की अधिक भीड़ न हो इस लिए फिलहाल यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया है. तथा मैनुअल तरीके से मजदूरों के द्वारा मलबा पत्थर हटाए जाने काम शुरू कर दिया गया है ताकि यात्रा सुचारु रूप से चल सके. वहीं मुनकटिया में छोटी पार्किंग गौरीकुंड मार्ग पैदल आवाजाही के लिए सुचारु है.
लगातार हाे रही बारिश यात्रा में बाधा बनी हुई है. फिलहाल मौसम विभाग ने भी अपनी चेतावनी जारी की है इस लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. यात्रियों को भी सावधान रहने को कहा गया है

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL