'न्याय के इंतजार में...', राहुल गांधी से मिलने के बाद बोला हाथरस रेप पीड़िता का परिवार
Hathras Rape Case: हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार ने कहा कि अपनी पीड़ा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई लोगों को पत्र लिखा था.

Hathras Rape Case News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से आज गुरुवार (12 दिसंबर) को मिलने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात के बाद हाथरस कांड के पीड़ित परिवार ने कहा कि चार सालों के बाद भी हमें न्याय नहीं मिला. ना ही घर और नौकरी का वादा ही पूरा किया गया. सुरक्षा के तामझाम कैदखाने की तरह हो गए हैं. न्याय के इंतजार में परिवार ने मृतका की अस्थियां विसर्जित नहीं की हैं.
पीड़ित परिवार ने कहा कि अपनी पीड़ा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था जिसमें से केवल राहुल गांधी ने संज्ञान लिया. उनके आने से सुकून मिला.
नौकरी का कोई अता पता नहीं है- पीड़ित परिवार
इसके साथ ही अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए परिवार ने कहा कि तीन आरोपी छूट गए. दावा किया गया कि नए घर के बदले सरकार मौजूदा संपत्ति जमा करने को कह रही है. नौकरी का कोई अता पता नहीं है, सुरक्षा कर्मी कहीं जाने आने नहीं देते. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही ना ही कोई काम मिल पा रहा है. मुआवजे के 25 लाख खत्म होने वाले हैं. भविष्य की चिंता सता रही है, उम्मीद है कि सरकार हमारी सुध लेगी.
राहुल के हाथरस दौरे पर BJP ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी "भ्रमित हैं’’ और ‘‘मामले की स्थिति से अवगत नहीं हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा, "सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में किसी भी अपराधी को बरी होने की इजाजत नहीं है."
2027 में यूपी विधानसभा चुनाव के साथ होंगे लोकसभा इलेक्शन? इस नेता के दावे से सियासी हलचल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















