शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी का वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा
कांग्रेस महासचिव ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारोपी को बीजेपी द्वारा पार्टी में पदाधिकारी बनाये जाने पर घेरा है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर शहीद की पत्नी के सवाल को जायज ठहराते हुये कहा कि इससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा.

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ट्वीटर पर बेहद सक्रिय हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुये सुबोध सिंह की पत्नी का एक वीडियो जारी करते हुये लिखा कि खबर के अनुसार हत्या के आरोपी को भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने लिखा कि उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है कि इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि '' यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए श्री सुबोध सिंह जी की पत्नी का बयान सुनिए। खबरों के अनुसार उनकी हत्या के आरोपी को आज भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया. उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है. इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा''.
अखिलेश यादव ने भी भाजपा को घेरा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि हत्या के मुख्य आरोपी को भाजपा द्वारा पार्टी में पद देना अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देना है. यही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे तो पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरेगा.यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए श्री सुबोध सिंह जी की पत्नी का बयान सुनिए। खबरों के अनुसार उनकी हत्या के आरोपी को आज भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया।
उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है। इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा। pic.twitter.com/ufnqNBRhUJ — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2020
बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को भाजपा द्वारा अपने संगठन में ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ का महामंत्री बनाना, आरोपियों को सत्ता का संरक्षण देना है.
यदि ऐसे अपराधी को इस तरह का सम्मान मिलेगा तो यक़ीनन इससे हमारे पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरेगा. pic.twitter.com/2TePaMNzGL — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 19, 2020
आपको बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारोपी शिखर अग्रवाल को सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए पदाधिकारी बनाया गया था. इसकी जानकारी होते ही सियासत भी तेज हो गई.
जमानत पर बाहर है शिखर अग्रवाल
गौरतलब है कि 2018 में बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के एक अभियुक्त शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जनजागरूकता अभियान नाम की एक संस्था ने बुलंदशहर ज़िले के महामंत्री के तौर पर मनोनीत किया था. हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिलाध्यक्ष प्रियतम कुमार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि इस बाबत जानकारी होते ही शिखर अग्रवाल को तत्काल उनके पद से मुक्त कर दिया गया है. बीजेपी ने ये भी साफ किया है कि इस संस्था से उनका कोई संबंध नहीं है.
बता दें कि शिखर अग्रवाल बुलंदशहर हिंसा मामले में पिछले साल गिरफ़्तार हुआ था और इस समय ज़मानत पर बाहर है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरी, 5 की मौत, 40 घायल
यूपी: नोएडा में कर्ज के दबाव के चलते होटल मैनेजर ने किया सुसाइड, परिजनों को हत्या किये जाने का शक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























