बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति कोविंद, 6 टॉपर्स को दी मेडल और डिग्री
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने 6 टॉपर्स को खुद मेडल और डिग्री दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने 6 टॉपर्स को खुद मेडल और डिग्री दी. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी भी उपस्थित रहे. राष्ट्रपति ने सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी की सराहना की. राष्ट्रपति ने छात्र छात्राओं को जॉब सीकर की जगह जॉब गिवर बनने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप यहां बेहतर काम किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा सावित्री बाई फुले ने 175 वर्ष पहले बेटियों की शिक्षा के लिए जो क्रांतिकारी कदम उठाए, वह आज भी प्रासांगिक है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में देश की बेटियों के प्रदर्शन से संपूर्ण देश में गर्व की भावना का संचार हुआ है. प्रत्येक क्षेत्र में हमारी बेटियां अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा रही है.
देश की बेटियों को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि समान अवसर मिलने पर हमारी बेटियां बेटों से भी आगे निकल जाती हैं. दीक्षांत समारोह में पदक पाने वाले होनहारों में बेटियों की संख्या बेटों से अधिक है. राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा साहेब की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि शील के बिना शिक्षा अधूरी है. उन्होंने कहा कि आज देश मे स्टार्टअप के लिए अच्छा माहौल है. आप युवा जॉब सीकर नही, जॉब गिवर बनने का प्रयास कीजिए. राष्ट्रपति ने कहा कि ये पहला विश्वविद्यालय है जहां वो राष्ट्रपति रहते हुए दूसरी बार आए हैं. इससे पहले 2017 में यहां आए थे.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















