प्रयागराज: अप्रैल के महीने में पारा 44 डिग्री के पार, हीट वेब को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में अप्रैल के महीने में ही लोग गर्मी से परेशान दिखाई दे रहे हैं. बढ़ती हुई गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने हीट वेब को लेकर विस्तृत एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में अप्रैल के महीने में आसमान से आग बरस रही है. प्रयागराज में जहां सोमवार को तापमान का पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं आज सुबह से ही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. सुबह तक तापमान नियंत्रण में रहता है. लेकिन दोपहर होते ही तेज धूप लोगों को झुलसाने लगती है.
जानकारों के मुताबिक मौसम की ये आंख मिचौली इसी तरह आगे भी जारी रहेगी. लोगों को गर्मी से ज्यादा समय तक राहत नहीं मिलने वाली है. तेज गर्मी से लोग सहमे हुए हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. जो लोग भी घरों से किसी जरूरी काम से निकल भी रहे हैं, पूरी एहतियात बरत रहे हैं. डॉक्टरों ने भी लोगों को गर्मी से बचने के लिए कपड़ों से शरीर पूरी तरह कवर करके ही बाहर निकलने की सलाह दी है.
गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थों जरूरी- मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों ने शीतल पेय पदार्थो और मौसमी फलों के सेवन को भी जरूरी बताया है. ऐसे में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, फिलहाल लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जो लोग भी घर से बाहर निकल रहे हैं, गले को तर करने के लिए शीतल पेय और मौसमी फलों का सेवन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, मई और जून में तापमान का पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.
वहीं गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक पखवाड़े पहले ही हीट वेब को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी कर दी थी. डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड ने अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया है. अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां और वार्डों को तैयार रखने को कहा गया है. मौसम वैज्ञानिकों की अगर मानें तो अभी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.
(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी बना उद्योगों की पहली पसंद, बाराबंकी में 1200 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, लाखों को मिलेगा रोजगार
Source: IOCL





















