Prayagraj Floods: प्रयागराज के सलोरी में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत कैंप, लोगों को मिल रही सहूलियत
Prayagraj Floods: रिलीफ कैंप में आए लोगों ने बताया कि जब उनके घर में पानी बढ़ाना शुरू हुआ तो उनको इस बात की उम्मीद थी कि दो-चार दिन में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी.

प्रयागराज के सलोरी क्षेत्र में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. गंगा के उफान ने कई बस्तियों को जलमग्न कर दिया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा श्री गायत्री नगर, सलोरी में राहत कैंप स्थापित किया गया है, जहां बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.
इस रिलीफ कैंप में इस वक्त करीब 20 लोग शरण लिए हुए हैं, हालांकि यहां 150 से 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था मौजूद है. कैंप में सुबह-शाम नाश्ता और दोपहर-रात का भोजन मिल रहा है. इसके अलावा जरूरत के अनुसार दूध और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं
हमें लगा था कि...
स्थानीय पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ने लोगों के लिए पहले से तैयारी कर ली थी और अब संबंधित लेखपाल को यहां पर जिम्मेदारी दी गई है जो यहां पर लोगों के लिए सोने बैठने की व्यवस्थाओं के साथ-साथ खाना पीना सभी की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. जो भी लोग यहां पर आते हैं उनका पहला आधार कार्ड लिया जाता है आधार कार्ड लेने के बाद उनको यहां रखा जा रहा है. जरूरत के सभी सामान्य यहां मुहैया कराए जा रहे हैं और मेडिकल की सुविधा भी है.जरूरत पड़ने पर संबंधित डॉक्टर भी मौजूद है तो वहीं बड़ी समस्या पर एम्बुलेंस से भी लोगों को ले जाने की व्यवस्था है.
UP Politics: मायावती ने एक बार फिर कहा- किसी के साथ नहीं बसपा, पार्टी के लोग रहें सतर्क
रिलीफ कैंप में आए लोगों ने बताया कि जब उनके घर में पानी बढ़ाना शुरू हुआ तो उनको इस बात की उम्मीद थी कि दो-चार दिन में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. पर जब 5 दिन से अधिक हो गया और स्थितियां खराब होती गई तब लोग अपने घरों को छोड़कर और रिलीफ कैंप की तरफ बढ़े एक परिवार ऐसा मिला जिसका घर मिट्टी का था और पानी के कारण घर पूरी तरीके से ढह गया है. उनका कहना है कि अब इस गरीबी में क्या करेंगे. बाढ़ खत्म हो जाने के बाद वापस घर जाएंगे ओर तिरपाल लगाकर रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























