वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की दबंगई, रिश्तेदारों संग पुलिस से की मारपीट
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल का बेटा विकास पटेल बिना मास्क लगाए घूम रहा था. घूमने की वजह पूछने पर विकास अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस से हाथापाई करने लगा.

वाराणसी. जिले में जिला पंचायत सदस्य की दबंगई देखने को मिली है. लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट की है. दबंगों ने दारोगा और सिपाही को अपना निशाना बनाया है. इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल और उनके भाई बिंदु पटेल को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल का बेटा विकास पटेल बिना मास्क लगाए घूम रहा था. घूमने की वजह पूछने पर विकास अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस से हाथापाई करने लगा. कुछ देर में जिला पंचायत सदस्य भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस से उलझ गए और मारपीट करने लगे.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज सुंदरपुर चौकी प्रभारी सुनील गौड़ की तहरीर पर सुरेंद्र पटेल, उसके भाई बिंदु पटेल, बेटे विकास पटेल, चचरे भाई संतोष पटेल के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कुछ लोग निरुद्ध क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूम रहे थे. पुकिसकर्मियों के टोकने पर वे उनसे गाली गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे अभी भी फरार, UP पुलिस की 100 टीमें कर रही तलाश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















