Etawah News: इटावा के इस गांव में धर्मांतरण की मिली शिकायत, तीन लोग गिरफ्तार, फरार हुआ मुख्य आरोपी
Etawah: इटावा के नगला रामसुंदर गांव में धर्मांतरण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात धर्मांतरण करने वाले परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

UP News: इटावा (Etawah) के नगला रामसुंदर गांव में धर्मांतरण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. एक दलित (Dalit) के घर में धर्मांतरण की शिकायत की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने देर रात धर्मांतरण करने वाले परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. वहीं धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
बलरई थाना क्षेत्र में नगला रामसुंदर गांव में एक दलित परिवार के लोगों का फिरोजाबाद जनपद के कुछ लोग ईसाई धर्म में परिवर्तन करवा रहे थे. इसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से दी गई. जिसके बाद गांव के प्रधान ने भी क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सूचना शक होने पर पुलिस को दी गई थी.
क्या बोले ग्राम प्रधान
इस मामले पर प्रधान अनुपम कुमार ने बताया कि गांव के अंदर बाल्मिक बस्ती में फिरोजाबाद जनपद के कुछ लोग आए हुए थे. जो कि धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस उनको ले गई है. गांव वालों का कहना है कि जो लोग ईसाई धर्म अपना रहे थे, वो राम-राम भी नहीं कर रहे थे. उनका ईसाई धर्म के प्रति झुकाव बढ़ रहा था. इसीलिए शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई.
क्या बोली
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि प्रधान के द्वारा सूचना दी गई कि उनके गांव के मनोज के घर फिरोजाबाद के कुछ लोग आए हैं. धर्म परिवर्तन का कार्य करवा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. प्रथम दृष्टया तथ्य सही पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जो लोग बाहर से आए थे, वह लोग भाग गए हैं. गांव के ही लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धर्मांतरण करवाने वाले दो लोग नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Assembly Speaker: बीजेपी विधायक सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय, सभी दलों ने किया समर्थन
BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















