कानपुर के लिए अहम है PM मोदी का दौरा, मिलेगी इतने करोड़ रुपये की सौगात
Kanpur News: पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक जाएगा. कानपुर मेट्रो के इस नए रूट पर 5 नए स्टेशन बनाए गए हैं.

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 31 मई को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शहर और प्रदेश को 47,573 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें मेट्रो, बिजली उत्पादन, जलशोधन, अग्निशमन और सड़क निर्माण जैसे कई काम शामिल हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
यह दौरा उत्तर प्रदेश, खासकर कानपुर शहर के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. कानपुर को एक बार फिर से औद्योगिक, आधुनिक और स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की दिशा में इन परियोजनाओं की अहम भूमिका होगी.
मेट्रो से मिलेगा शहर को नया कनेक्शन
प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक जाएगा. इस रूट पर 5 नए स्टेशन – चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल बनाए गए हैं. इस नए सेक्शन के खुलने से लाल इमली, बुक मार्केट, ग्रीनपार्क, जेड स्क्वायर मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे.
बता दें कि 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर मेट्रो का पहला फेज आईआईटी से मोतीझील तक शुरू किया था. अब शहर के दिल तक मेट्रो पहुंचने से यातायात की भीड़ कम होगी और लोगों को तेज, सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.
ऊर्जा और उद्योग को मिलेगा नया बल
घाटमपुर में 1980 मेगावाट (3×660) की तापीय परियोजना और पनकी में नई थर्मल पावर यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा. इससे यूपी और आस-पास के राज्यों में बिजली की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित होगी. साथ ही, पनकी से कल्याणपुर तक दो रेलवे ब्रिज भी चालू होंगे, जिनसे कोयले और ईंधन की ढुलाई आसान होगी.
जल, पर्यावरण और सुरक्षा की दिशा में काम
प्रधानमंत्री बिनगवां में 40 MLD क्षमता वाले टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. यह प्लांट गंदे पानी को साफ करके दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाएगा, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और उद्योगों को फायदा होगा. इसके अलावा बिठूर में नया अग्निशमन केंद्र और उसके भवनों का उद्घाटन भी होगा, जिससे आपात स्थिति में तेज रिस्पॉन्स संभव हो सकेगा.
प्रदेशभर की परियोजनाओं को भी मिलेगा नया आयाम
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा, ओबरा, जवाहरपुर और खुर्जा की बिजली परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. इनसे उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत को मजबूती मिलेगी.
441 करोड़ की नई योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री कानपुर के स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक सुधार और डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसमें गौरिया पाली मार्ग का चौड़ीकरण, नर्वल से साढ़ तक 4-लेन रोड और यीडा (ग्रेटर नोएडा) में नया 220 केवी उपकेंद्र शामिल है. प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ कानपुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए विकास के नए दरवाजे खोलेगा. स्मार्ट सिटी, स्मार्ट एनर्जी और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में यह योजनाएं राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की कतार में लाने की दिशा में बड़ा कदम हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























