Pilibhit News: पीलीभीत में तेज बारिश के बाद तालाब बनी सड़कें, रोडवेज बस स्टैंड पर जलभराव से यात्री परेशान
UP News: यूपी के पीलीभीत में भारी बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गई हैं. जिसके बाद रोडवेज बस स्टैंड पर जलभराव के बाद यात्री परेशान हो गए हैं.

Pilibhit News: पीलीभीत में लगातार बीती रात से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने नगरपालिका की साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर में हुई बारिश के बाद सड़कों और गलियों में जलभराव से सड़कें तालाब में तब्दील नजर आई. वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस स्टैंड पर भी जलभराव से यात्री परेशान नजर आए. हालांकि लंबे से समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खुशी से जरूर झूम उठे है क्योंकि किसानों को धान की फसल के लिए ये बारिश लाभकारी साबित हो रही है. जिसके चलते किसानो ने अपने खेत मे चौहरा लगाना शुरू कर दिया है.
नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अभियान की खुली पोल
हर साल नगर पालिका परिषद में लाखों रुपए का बजट खर्च कर शहर के नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था पानी के निकास के लिए की जाती है, लेकिन चंद मिनटों की बारिश ही नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख देती है, जिसकी वजह से सड़क के तालाब में तब्दील होकर आवागमन घंटों बाधित होता है. यही नहीं सड़कों में बने कई जगह गड्ढों से सड़क पर आवागमन करने वाले लोग भी चोटिल हो जाते हैं. इस बार मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी नगर पालिका परिषद की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं की गई.
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
पहली बरसात आने के बाद सड़क से निचले हिस्से में रोडवेज होने के चलते पानी का जलभराव रोडवेज परिसर में हो जाता है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द ही रोडवेज के जल भराव को निकाला जा रहा है, जिससे यात्रियों के लिए आने-जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















