ऑपरेशन सिंदूर के बाद परमहंस आचार्य ने की 1971 के युद्ध में पाक को धूल चटाने वाले टैंक की पूजा, बोले- 'भगवान राम की...'
India Strikes in Pakistan: तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रखे 1971 के युद्ध टैंक की पूजा अर्चना की और तिरंगे झंडे को सलामी दी.

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी संगठनों के नौ कैंपों को तबाह कर दिया और पहलगाम हमले के बदला ले लिया. इसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और लोग अपने-अपने तरीके से सेना के पराक्रम का सलाम कर रहे हैं. इसी क्रम तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रखे 1971 के युद्ध टैंक की पूजा अर्चना की और तिरंगे झंडे को सलामी दी.
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो साकेत महाविद्यालय में स्थित टैंक की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पूजा-अर्चना को लेकर कहा, "भगवान श्री राम की ये पावन जन्मभूमि अयोध्या में साकेत महाविद्यालय में 1971 की जंग के समय जिन हथियारों का प्रयोग हुआ था. उसमें से T-55 भीम टैंक यहां रखा गया है."
1971 के टैंक की पूजा की
उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने जो पलटवार किया है और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, उसे लेकर पूरे देश में खुशी है. उसके एवज में आज हमने उसी T-55 भीम टैंक का पूजन किया है और तिरंगे का पूजन करके हमने सैल्यूट किया है. पूरा देश भारत की सेना के साथ है. ऑपरेशन सिंदूर का सफलता से अयोध्या के साधु संतों में भी खुशी है. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी.
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रखे भीम टैंक का इस्तेमाल 1971 के युद्ध में इस्तेमाल किया गया था. ये टैंक रूस में बना है. इसे T-55 भीम टैंक के नाम से जाना जाता है. ऐसे में जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई की तो अयोध्या के साधु संतों ने टैंक की पूजा कर सेना को सलामी दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, हमारी सेना ने आज उसका बदला ले लिया है.
युवाओं के लिए बड़ी तैयारी में योगी सरकार, पैदा होंगे लाखों रोजगार, हर जिले तक पहुंचेगा फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















