चंदौली: गंगा नदी में पलटी नाव, एक बच्ची की डूबकर मौत; चार लापता
धीना थाना इलाके के महूजी और मुरलीपुर गांव के रहने वाले मजदूर नाव में सवार होकर गंगा पार गाजीपुर इलाके में आलू की खुदाई कर वापस आ रहे थे। नाव में 40 लोग सवार थे जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।

चंदौली, एबीपी गंगा। गंगा नदी में शनिवार शाम मजदूरों से भरी नाव पलट गई। इस हादसे में 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है जबकि चार लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो लड़कियां शामिल हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी चल रहा है।
गौरतलब है कि धीना थाना इलाके के महूजी और मुरलीपुर गांव के रहने वाले मजदूर नाव में सवार होकर गंगा पार गाजीपुर इलाके में आलू की खुदाई कर वापस आ रहे थे। नाव में 40 लोग सवार थे जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। क्षमता अधिक होने के कारण अचानक नाव गंगा नदी में पलट गई। नाव पलटते ही हड़कंप मच गया। नदी में डूबे ज्यादातर लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन दो महिलाएं और तीन लड़कियां लापता हो गईं। रविवार सुबह 15 वर्षीय एक लड़की के शव को बरामद कर लिया गया। हालांकि चार लोग अभी भी लापता है।
Chandauli boat capsize incident: Body of a 15-year-old girl recovered by National Disaster Response Force; Search& rescue operation underway
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2020
उधर सूचना मिलते ही चंदौली के डीएम और एसपी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। पहले तो स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता महिलाओ को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नही मिल पाई। रेस्क्यू के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। लापता महिलाओ के परिजन भी गंगाघाट पर पहुच गए थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























