Chhath Puja 2021: राप्ती नदी के तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, खुशहाली मांगी
Chhath Puja 2021: छठ पर गोरखपुर के राजघाट के गोरक्षनाथ और रामघाट पर लाखों की संख्या में जुटी व्रती महिलाओं और परिवार के लोगों ने पूजा-पाठ किया. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी शामिल हुए.

Chhath Puja 2021: सूर्योपासना के महापर्व छठ पर महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. देश और विदेशों में भी छठ महापर्व को बड़ी ही आस्था के साथ मनाया जाता है. गोरखपुर के राजघाट के गोरक्षनाथ और रामघाट पर लाखों की संख्या में जुटी व्रती महिलाओं और परिवार के लोगों ने पूजा-पाठ किया. अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर पुत्र, पति और परिवार की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी डाला उठाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया. वहीं, एसपी सिटी सोनम कुमार भी गोरक्षनाथ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
गोरखपुर के राजघाट के गोरक्षनाथ घाट, रामघाट, सूर्यकुंड और गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्योपासना के पर्व को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया. इस दौरान व्रती महिलाओं के साथ पति और पूरे परिवार के लोगों ने भी पूजा-अर्चना की. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार पड़े छठ पर्व पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी फल और अन्य पूजा सामग्रियों के साथ डाला को सिर पर रखकर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
एसपी सिटी ने भी दिया सूर्य को अर्घ्य
गोरखपुर के राजघाट के गोरक्षनाथ घाट पर एसपी सिटी सोनम कुमार ने पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य दिया. इस दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि वे सभी को छठ महापर्व की शुभकामना देते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी सूर्य को अर्घ्य देकर वो सभी की खुशहाली की कामना करते हैं. उन्होंने बताया कि आमजन के उत्साह को देखते हुए उन्होंने भी विधि-विधान के साथ पूजा की है. सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया है. जनता से अपील है कि बैरियर के अंदर रहकर ही अर्घ्य दें. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

छठ पर्व पर शामिल हुए श्रद्धालु
राप्ती नदी के पावन गोरक्षनाथ घाट पर गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाली मीरा अपनी बहुओं और बेटी के साथ छठ के महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए पहुंची हैं. उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को परिवार की बहुओं और बेटी के साथ अर्घ्य दिया. उनकी बहू किरण तीन साल से ये व्रत रह रही हैं. उनके पति ने बेटे की कामना की थी. बहू नेहा 10 साल से व्रत कर रही हैं. वे बेटे के लिए व्रत कर रही है. वे कहती हैं कि मनोकामना पूर्ण हो जाती है. मीरा की बेटी पिंकी पहली बार व्रत कर रही हैं. वे बच्चे के लिए व्रत कर रही हैं. वे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं. सोनी पटवा गोरखपुर की हैं. उनकी सास व्रत हैं. परिवार के लोग साथ हैं. उनकी शादी को एक साल हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव कराएंगे अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन !
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















