ओम प्रकाश राजभर की पकिस्तान को नसीहत, कहा- होश में रहो जनता भिड़ेगी तो समंदर में फेंक देगी
Om Prakash Rajbhar on Operation Sindoor: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा जिस तरह दीपक का लौ भकभकाता है, उसी तरह पाकिस्तान के लोग बिना मतलब के इधर-उधर छटपटा रहे हैं.

Operation Sindoor: बस्ती में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी, बल्कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की ज्वाला को और तेज कर दिया. पहलगाम में हुए उस कायराना आतंकी हमले के बाद, जिसमें निर्दोष पर्यटकों की जान ली गई.देश भर में आक्रोश और पीड़ा का ज्वार उमड़ पड़ा था. इस हमले ने न केवल हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए, बल्कि पड़ोसी मुल्क के नापाक इरादों को भी बेनकाब कर दिया. इस घटना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने दृढ़ता से स्वीकार किया.
मासूमों को बनाया निशाना
पहलगाम की बर्बर घटना, जिसमें मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया गया, ने हर भारतीय के मन में एक गहरा घाव छोड़ा है. इस घटना ने देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया और हर नागरिक के मन में सुरक्षा और न्याय की मांग को और प्रबल कर दिया. इस आतंकी हमले ने न केवल हमारी सीमाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी दिखाया कि आतंकवाद के पैरोकार किस हद तक गिर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी को दी गई खुली चुनौती, देश के स्वाभिमान पर एक सीधा प्रहार थी, जिसे उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ स्वीकार किया.
भारत दुश्मन की दोनों आँख फोड़ सकता है
इसी आक्रोश और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त करते हुए, ओमप्रकाश राजभर ने बस्ती में एक जनसभा को संबोधित किया. उनके शब्दों में वह आग थी, जो हर भारतीय के दिल में धधक रही थी. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "अगर भारत को कोई आंख दिखाएगा, तो भारत आज दोनों आंखें फोड़ने की हैसियत रखता है." यह बयान न केवल एक राजनीतिक टिप्पणी थी, बल्कि हर उस भारतीय की आवाज थी, जो अपने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए खड़ा है.
सेना पर है विश्वास
राजभर ने कहा कि देश की जनता को अपनी सेना पर अटूट विश्वास है. उन्होंने प्रधानमंत्री के उस संकेत का जिक्र किया, "जो तोको कांटा बोए तै बोयो तो भाला, वह समझ जाए कि पड़ा किसी से पाला." यह शब्द न केवल एक चेतावनी थे, बल्कि यह भी दर्शाते थे कि भारत अब किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जो घिनौना कृत्य किया है, उसका जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है, और यह जवाब हर उस भारतीय को संतुष्ट कर रहा है जो न्याय की मांग कर रहा है.
बुझने वाला है पकिस्तान का दिया
राजभर ने आगे कहा, "जिस तरह दीपक का लौ भकभकाता है, उसी तरह पाकिस्तान के लोग बिना मतलब के इधर-उधर छटपटा रहे हैं. उन्हें पता नहीं है कि यह भारत है, एक आंख दिखाओगे तो दोनों आंख फोड़ने की हैसियत रखता है. यह ताकत भारत के पास है." उनके इन शब्दों में न केवल आत्मविश्वास था, बल्कि एक दृढ़ संकल्प भी था कि भारत अब किसी भी प्रकार की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत के साथ दुनिया के सारे देश खड़े हैं, इसलिए भारत को डरने की कोई जरूरत नहीं है.
दी ये नसीहत
राजभर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, "अभी तो सेना ने किया है, देश की जनता भिड़ेगी तो पाकिस्तान को उठाकर जनता समंदर में फेंक देगी. इसलिए होश में रहो।" उनके यह शब्द न केवल एक चेतावनी थे, बल्कि यह भी दर्शाते थे कि भारत की जनता अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. राजभर की यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है. पहलगाम हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह बयान न केवल पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देता है, बल्कि देश की जनता के मनोबल को भी बढ़ाता है. राजभर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहा है और पड़ोसी देश को कड़ा संदेश देना चाहता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















