पीला डंडा, नीला यूनिफॉर्म... ओम प्रकाश राजभर ने तैयार कर ली अपनी सेना, नाम दिया RSS!
Om Prakash Rajbhar RSS: उत्तर प्रदेश में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 'राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना' (RSS) नामक अपनी सेना बनाई है. सैनिकों को नीली वर्दी, पीली बेल्ट और पीला डंडा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने एक ऐसा काम किया है, जो यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चर्चा का विषय बन गया है. राजभर ने अपनी नई सेना खड़ी कर दी है, जिसको नाम दिया है RSS- राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना.
ओम प्रकाश राजभर की सेना में शामिल हुए सैनिकों को बाकायदा वर्दी मिली है. नीले रंग की यूनिफॉर्म, पीली बेल्ट, कंधे पर सितारे, छाती पर बैच, सिर पर बैरेट कैप और हाथ में पीला डंडा... इन सबके साथ ओम प्रकाश राजभर के सुहेलदेव सैनिक तैयार दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
कैसी है ओम प्रकाश राजभर की RSS?
राजसभर की सेना में कमांडर, सीओ और इंस्पेक्टर जैसे पद हैं. ओपी राजभर खुद कहते हैं कि गांवों के युवाओं को कौश विकास के रास्ते पर लाने के लिए उन्होंने यह सेना तैयार की है, जो लोगों का सहयोग करेगी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण राजभर ने कहा है कि उन्होंने पहले भी सुहेलदेव सेना बनाई थी, लेकिन तब लोगों को यूनिफॉर्म नहीं दी गई थी. सेना के लोग उस समय पीला गमछा और पीली टीशर्ट पहनते थे. अब सैनिकों के लिए आधिकारिक तौर पर वर्दी लॉन्च की गई है. सेना में लोगों को कमांडर, सीओ, डीएसपी, एसआई और इंस्पेक्टर जैसे पद दिए गए हैं. इन पदों के हिसाब से कंधों पर सितारे लगे हैं.
ओम प्रकाश राजभर की आरएसएस की शुरुआत कहां से?
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना की शुरुआत प्रदेश के 22 जिलों में की गई है. राजभर का शुरुआत लक्ष्य अपनी आर्मी में एक लाख लोगों को जोड़ना है. वे सेना के माध्यम से लोगों को ट्रेनिंग दिलाना चाहते हैं. रिटायर्ड आईएएस-पीसीएस और लेखपाल आदि भी राजभर के सैनिकों को ट्रेनिंग देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















