ओम प्रकाश राजभर बोले, 'मुझसे बड़ा गुंडा देश में कोई नहीं है'
सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार सीबीआई, एसआईटी का भय दिखा रही है। यही नहीं विवादित टिप्पणी करते हुये कहा कि देश में उनसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है।

हरदोई,एबीपी गंगा। हरदोई में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में सुभासपा नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है और लोगों को सीबीआई एसआईटी का भय दिखा रही है। इसी भय को शाहजहांपुर की युवती को दिखाकर चिन्मयानंद को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहाकि जिस तरह से आज प्याज का दाम बढ़ा है ऐसे ही एक बार दाम बढ़ने पर भाजपा सरकार जा चुकी है।
ओमप्रकाश राजभर ने खुद को देश का बड़ा गुंडा भी बताया। मंच से उन्होंने कहा कि उन्हें जिसे देखो वही आंख दिखा रहा लेकिन उनसे बड़ा देश में कौन गुंडा है। कहा कि ब्रजेश सिंह, मुख्तार अंसारी उनको बड़ा भाई मानते हैं और दरबार करने आते हैं दरबारी हैं।
गांधी भवन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर तमाम वादा खिलाफी का आरोप लगाया। राजभर ने कहा कि सरकारें वायदे करती हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। आज नौजवान परेशान हैं, नौकरियों की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले राजभर ने कहा कि उन्होंने जब गरीबों के हित की बात कही तो उनके प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























