UP Politics: क्या अब यूपी में शुरू होगी नई राजनीति? ओपी राजभर ने खुद को बताया हनुमान का वंशज
Om Prakash Rajbhar: महाराजा सुहेलदेव जयंती के तहत मूर्ति स्थापना के दौरान उन्होंने ये बयान दिया. अब्दुल्ला आजम के विधायकी जाने के बाद वोट का अधिकार छीन जाने पर भी ओपी राजभर ने बयान दिया.

Om Prakash Rajbhar in Ghazipur: महाराजा सुहेलदेव 1009 साल पहले 18 फरवरी के दिन पैदा हुए थे. उन्हीं को लेकर 18 फरवरी को गाजीपुर के फुल्ली गांव में महाराजा सुहेलदेव जयंती के तहत मूर्ति स्थापित किया गया. इस मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हम हनुमान के वंशज हैं. उनके इसी बयान पर सवाल किया गया कि क्या राम के बाद अब हनुमान की भी राजनीति होगी. ओमप्रकाश राजभर ने अब्दुल्ला आजम के विधायकी जाने के बाद वोट का अधिकार छीन जाने पर कहा कि वह कोर्ट का फैसला है. कोर्ट के फैसले पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. कोर्ट ने जो देखा सुना, उस पर अपना फैसला दिया और जो फैसला दिया है, उसे सभी लोगों को मानना ही पड़ेगा.
खुद को बताया हनुमान का वंशज
नेहा राठौर के द्वारा इन दिनों यूपी में का बा का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो को समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया. इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अपनी बात कहने के लिये सभी लोग स्वतंत्र हैं. उसी क्रम में वह अपने गीत के माध्यम से सरकार से सवाल पूछ रही हैं. कोई भाषण देकर पूछ रहा है, कोई गीत गा कर पूछ रहा है, कोई गाली देकर भी पूछ रहा है. इसी को संविधान कहते हैं, जिसमें बोलने की सब को स्वतंत्रता है.
ओमप्रकाश राजभर मंच से संबोधित करते हुए खुद को हनुमान का वंशज बताया था. इस पर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि भगवान राम के साथ बानर लड़े, लेकिन पूरे देश में उनके रहने के लिये एक भी आवास नहीं बन पाये. उसी तरह आजादी के बाद कांग्रेस को जिताया बीजेपी, सपा और बसपा को भी जिताया. शिक्षा और रोजगार के सवाल पर जो पिछड़ा समाज है, जो वंचित और शोषित है, इसको सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इनके साथ ही क्यों होता है और इतिहास गवाह है कि अहिल्या और तारा दो सगी बहने हैं. अहिल्या की शादी गौतम ऋषि से होती है और तारा की शादी बाली से होती है. कौन सी ऐसे मां और बाप हैं, जो अपने दो बेटियों में से एक को इंसान से और एक को बंदर से शादी कर दें. उन्होंने कहा कि नल, नील, अंगद, सुग्रीव और बाली इंसान थे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















