'राहुल-अखिलेश सत्ता से 20 साल रहेंगे दूर', योगी के मंत्री के दावे से सियासी हलचल तेज
UP News: कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अमेठी हत्यकांड पर कहा कि अमेठी में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.
UP Politicas News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar Statement) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी 20 साल सत्ता से बाहर रहेंगे. इस दौरान उन्होंने यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव, बिहार विधानसभा को लेकर भी बड़ा दावा किया है. ओपी राजभर ने अमेठी की घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अमेठी की घटना पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अमेठी में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. इस घटना को लेकर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है और कहा कि राजनीति करने से पहले विपक्ष खुद को देखे. उन्होंने कहा सभी थानों पर 70% एप्लीकेशन यादव बनाम आते हैं. क्योंकि मनोबल बढ़ाया गया है कि कब्जा कर लो जमीन, सत्ता से दूर होने पर वो व्याकुल हो गए हैं.
'अभी 20 साल सत्ता से दूर रहेंगे राहुल-अखिलेश'
आगे उन्होंने कहा है कि, विपक्ष के लोगों को खुद सुधारना चाहिए और अपने लोगों को सुधारना चाहिए. चिराग पासवान के बयान पर कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आरक्षण और संविधान सुरक्षित. वहीं उन्होंने आगे कहा कि 20 साल लगातार राहुल गांधी और अखिलेश यादव सत्ता से बाहर रहेंगे.
वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, पहले अच्छी तरह से इसके बारे में पढ़िए. जो वह लोग नहीं कर पाए वही काम हो रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हर हाल में वहां पर सीटों को लेकर समझौता कराएंगे. ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि, अगर बिहार के चुनावी रैली में 50000 से कम भीड़ हुई तो कार्यक्रम बेकार है.
ये भी पढ़ें: 'अखिलेश यादव मेरा फोन नहीं उठा रहे', तेज प्रताप यादव ने जय श्री राम के नारे पर भी जताई आपत्ति