'अखिलेश यादव मेरा फोन नहीं उठा रहे', तेज प्रताप यादव ने जय श्री राम के नारे पर भी जताई आपत्ति
Tej Pratap Yadav News: राजद नेता ने कहा कि वह गलत कर रहे हैं उन्हें फोन उठाना चाहिए, उनसे पारिवारिक संबंध है मेरा. हमारी सिस्टर वहां पर हैं और अखिलेश यादव के लिए और उनके परिवार का हम सम्मान करते हैं.
UP News: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा हो रही है. यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के नाम पर कहा कि वह अब मेरा फोन नहीं उठाते हैं.
राजद नेता तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव से बात होती है तो उन्होंने इस सवाल पर कहा कि उनसे वीडियो कॉल पर बात होती है लेकिन वह अब मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि वह गलत कर रहे हैं उन्हें फोन उठाना चाहिए, उनसे पारिवारिक संबंध है मेरा. हमारी सिस्टर वहां पर हैं और अखिलेश यादव के लिए और उनके परिवार का हम सम्मान करते हैं.
फोन उठाना बंद कर दिए अखिलेश यादव
पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव अब वह मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं, लगातार हम वीडियो कॉल किए लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बिजी होंगे लेकिन पहले मेरा फोन उठा लेते थे लेकिन अब फोन उठाना बंद कर दिए हैं.
राम मंदिर दर्शन करने क्यों नहीं गए तेज प्रताप यादव
वहीं राजद नेता ने अयोध्या पर बोलते हुए कहा कि हम राम मंदिर दर्शन नहीं करने गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें समय नहीं मिला है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि हम जय श्री राम नहीं बोलते हैं, सीता राम बोलते हैं. उन्होंने कहा कि जय श्री राम और सीता राम में काफी फर्क है, जय श्री राम में सिर्फ राम जी का नाम है लेकिन सीता राम में माता जानकी का भी नाम है और प्रभु राम का भी है.
'तुम मेरी नहीं होगी तो...', एक तरफा प्यार में पागल डॉक्टर ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी