शिकोहाबाद में प्रॉपर्टी विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
शिकोहाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी में प्रॉपर्टी विवाद के कारण एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में नाती ने अपने नाना को गोली मारकर हत्या कर दी है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शिकोहाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में आरोपी ने अपने ही नाना को गोली मारकर हत्या की है. परिवार का कहना है कि मृतक को 6 गोली मारी गई है. वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.
दरअसल प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर राजपाल सिंह चौहान अपनी नातिनी की शादी की तैयारी कर रहे थे. वहीं परिवार में चले आरे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उनके एक नाती मोनू चौहान ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. परिवार वालों ने मामला पुलिस में दर्ज करा दिया है. जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
मामले में राजेश कुमार एसपी ग्रामीण ने बताया कि 'थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में एक वृद्ध की गोली मार हत्या कर दी है, उनका नाम राजपाल सिंह चौहान है. जिनकी हत्या उनके नाती ने की है. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'
इसे भी पढ़ेंः
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
खराब तबीयत की वजह से पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुए कैप्टन, कल सिद्धू को लंच पर बुलाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























