अयोध्या: राम नगरी में भी 'नो हेलमेट नो पेट्रोल', पुलिस मौजूद रहेगी पेट्रोल पंपों पर
राम नगरी अयोध्या में अब पेट्रोल उन्हीं चालकों को मिलेगा जो हेलमेट पहने होंगे। एसएसपी के मुताबिक इस अभियान को जोर शोर से चलाया जाएगा। साथ ही पुलिस कर्मियों को पेट्रोल पंपों पर तैनात किया जाएगा।

अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या जिले में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप संघ ने एसएसपी आशीष तिवारी के साथ एक बैठक में यह निर्णय लिया है। पुलिस कर्मी पेट्रोल पंप पर ही बिना हेलमेट गाड़ी का चालान करेंगे। जिले में बढ़ती लूट और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए एसएसपी ने पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों को होने वाली लूट की घटनाओं से बचने के टिप्स दिए
इस बैठक में पेट्रोल पंप मालिकों व व्यापारियों को कैश जमा करने के दौरान होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ साथ बचने के टिप्स दिए गए। बैठक में पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बिना हेलमट के अब पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि लोगों को हेलमट पहन कर चलना चाहिए। इससे होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि लोगों को हेलमट के प्रति जागरूक करने के लिए 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' विशेष अभियान चला कर जागरूक किया जायेगा। आज से तीन दिन बाद नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम लागू होगा। पुलिस कर्मियों को पेट्रोल पंप पर तैनात किया जाएगा। जो बिना हेलमेट वालों का चालान करेंगे ।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















