अब स्वतंत्रता दिवस के दिन करिये राजभवन का दीदार, राज्यपाल ने सभी के लिए राजभवन खोलने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने लोगों के लिये खास तोहफ देने का एलान किया है। अब आम लोग भी राजभवन जाकर इतिहास का जानकारी ले सकेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम लोगों के लिए राजभवन खोलने के निर्देश दिए हैं। आम लोग 13 अगस्त से लेकर 18 अगस्त के बीच शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक राजभवन घूम सकेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों को इसके लिए खास निर्देश दिए हैं कि राजभवन को आम लोगों के लिए भी खोला जाए जिससे लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेहतरीन ढंग से सजाए गए राजभवन की भव्यता से वाकिफ हो सकें।
उत्तर प्रदेश के राजभवन की भव्य इमारत 200 वर्ष से अधिक पुरानी है। और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल राजभवन को खास तौर से रोशनी से सजाया जाता है। झालरों की रोशनी में नहाए राजभवन की भव्यता देखते बनती है। यही वजह है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिए राजभवन को खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 15 अगस्त के दिन आम लोग शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक राजभवन घूम सकेंगे। इसके लिए लोगों को अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा और वो गेट नंबर 3 से राजभवन में प्रवेश कर सकेंगे ।
हालांकि उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद ही आनंदीबेन पटेल ने राजभवन सभी के लिए खोलने के निर्देश दिए थे। स्कूल के छात्रों के लिए सोमवार से लेकर शनिवार तक यह राजभवन खुला रहता है । इसके लिए विद्यालयों को राजभवन को पूर्व में जानकारी देनी पड़ती है। वही आम दिनों में लोगों के लिए राजभवन मंगलवार और गुरुवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक खुला रहता है। उत्तर प्रदेश आने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोलने की खास पहल की जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























