नोएडा: STF को मिली बड़ी कामयाबी, लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदात में शामिल अनिल मुठभेड़ में ढेर
यूपी एसटीएफ ने मथुरा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में खूंखार अपराधी अनिल को मार गिराया है. अनिल पर अलग अलग घटनाओं में तकरीबन दो लाख का इनाम था. दिल्ली एनसीआर में इसका खौफ था.

नोएडा. यूपी एसटीफ की नोएड़ा यूनिट की थाना नौझील मथुरा पुलिस के साथ हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो लाख रुपये का इनाम घोषित था
मृत बदमाश की पहचान अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा पुत्र रमेश निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद, फ़रुख़ाबाद के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अनिल हाइवे पर लूट, डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा, अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अनिल पर दो लाख रुपये के इनाम ( मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ से पचास हज़ार और पलवल से पचास हज़ार) घोषित था.
यही नहीं, इसी साल जनवरी में अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.
अनिल का आपराधिक इतिहास
1-Cr no 413/19 us 395 ipc ps Tappal Aligarh 2- 28/20 us 395 ipc ps Naujheel Mathura 3- 29/20 us 395 ipc ps Naujheel Mathura 4- 21/20 us 365/377/395 /397 ipc ps Hathin palwal 5- 165/20 us 395/397 ps sadar palwal 6- 165/20 us 379A ps hathin palwal 7- 162/20 us 379A ps sadar palwal 8- 162/20 us 379A ps sadar palwal
ये भी पढ़ें.
UP: BJP ने 8 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया, हरदीप पुरी और बृजलाल का भी है नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















