नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी पुलिस
Noida School Bomb Threat: नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को कई स्कूलों में धमकी भरा मेल आने से हड़कंप मच गया. इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया.
स्कूलों में बम की ख़बर मिलते हैं पूरे स्कूल को खाली करा दिया गया, इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. बम की धमकी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस इस मेल को हॉक्स बताया है.
बम स्क्वायड टीम के साथ सर्च ऑपरेशन
नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. स्कूलों की जाँच के बाद पुलिस ने जनपद के तमाम भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर भी जांच अभियान चलाया और पूरी जानकारी ली.
नोएडा के किए इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरे इलाके में बम डिस्पोजल टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया डा रहा है. नोएडा के बोटेनिकल गार्डन पर भी पुलिस के द्वारा चैकिंग की जा रही है. पुलिस की टीम झूठा धमकी भरा मेल भेजने के सोर्स का पता लगाने में जुटी है.
मेल का सोर्स पता करने में जुटी पुलिस
इस मामले पर जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि आज सुबह कुछ स्कूलों को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मिलकर चेकिंग सुनिश्चित कर ली है. कहीं पर भी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई हैं.
ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों को जो मेल आया है उसकी टेक्निकल जांच की जा रही है. कहीं पर कोई पैनिक की बात नहीं है. अभी तक ये हॉक्स कॉल की श्रेणी में है. लेकिन, फिर भी सतर्कता बरतते हुए जो अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं जैसे मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल और अन्य संस्थानों में लगातार हमारी टीम द्वारा जाँच की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि हम सभी बड़े स्कूल, भीड़भाड़ वाले और संवेदन शील इलाकों में जाँच कर रहे हैं. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. अगर कोई ऐसे शिकायत आती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यूपी में नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार, 1.5 लाख पदों पर होगी भर्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















